Uttrakhand

दो दिन की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ठंड का प्रकोप बढ़ा, गेहूं की बुआई पिछड़ी

जमींदोज हुई गन्ने की फसल

हरिद्वार, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दो दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है, जिसके कारण क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक तो दिखाई दी है, लेकिन गन्ने की फसल को जमींदोज कर दिया है और गेहूं की बुआई पिछड़ गई है। साथ ही आमजन की मुश्किलें भी बढ़ा दी है। ठंड के कारण बच्चों, बुजुर्गों और पशुओं में ठंड लगने के मामलों में इजाफा हो सकता है।

जिले में शुक्रवार आधी रात से शुरु हुई हल्की बूंदा बांदी से तेज हवाओं व भारी बारिश से तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटे हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया था जो सत्य हुआ है। वहीं रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश ने और तेज हवा के कारण लोग को अपने घरों में रहने को मजबूर कर दिया है। स्कूल-कॉलेजों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम दर्ज की गई। वहीं रोजमर्रा के कामों के लिए भी लोग घरों से कम ही निकले हैं। मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश के बाद क्षेत्र में जबरदस्त कोहरा छाने के आसार हैं। वहीं किसान संजय घीमान, रामपाल, रोहतास, प्रवीण, गुरजंट, ताहीर हसन, साजिद, अथर, जावेद, विरेंद्र, अय्यूब, शादाब आदि किसानों का कहना है कि इस बारिश ने गेहूं की फसल के लिए खाद व पानी का काम किया है, लेकिन तेज हवाओं के कारण करने की फसल जमींदोज हो गई है। वहीं कुछ किसानों की जल भराव के कारण गेहूं की बुवाई और पछेती हो गई है। पूरी रात बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश होती रही है लोग सुबह से ही आग जलाकर अपने आप को ठंड से बचाव कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक पूरे दिन सूर्यदेव ने भी दर्शन नहीं दिए। जिससे ठिठुरन बढ़ गई है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top