Jammu & Kashmir

उपराज्यपाल सिन्हा ने बाल चिकित्सा शिक्षा नेटवर्क के ऑनलाइन पोर्टल का किया शुभारंभ

LG

जम्मू, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज बाल चिकित्सा शिक्षा नेटवर्क के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया जो कि प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ और शिक्षाविद डॉ सूरज गुप्ता द्वारा तैयार और विकसित एक निःशुल्क डिजिटल प्लेटफॉर्म है।

उपराज्यपाल ने डॉ सूरज गुप्ता और इस पहल से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी जिसका उद्देश्य बाल चिकित्सा स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ाना और चिकित्सकों, चिकित्सा पेशेवरों, छात्रों और संस्थानों को विश्वसनीय और अद्यतन संसाधनों से सशक्त बनाना है। बाल चिकित्सा शिक्षा नेटवर्क एक व्यापक, उपयोगकर्ता के अनुकूल पोर्टल है जिसे बाल स्वास्थ्य के ज्ञान के लिए एक केंद्रीकृत केंद्र के रूप में काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें व्याख्यान, नैदानिक दिशानिर्देश, केस स्टडी, इंटरैक्टिव मॉड्यूल और विशेषज्ञ अंतर्दृष्टि सहित संसाधनों का खजाना है। पोर्टल बाल चिकित्सा शिक्षा में भौगोलिक और शैक्षणिक अंतर को पाटने का प्रयास करता है। इस अवसर पर डॉ. अशोक गुप्ता, डॉ. घनश्याम सैनी, डॉ. सुनील दत्त शर्मा, डॉ. केवल समनोत्रा और डॉ. गोतम गोयल, राकेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सीसीआई जम्मू, सुभाष गुप्ता, शम्मा बख्शी, राजेंद्र गुप्ता और रॉबिन बख्शी – बाल चिकित्सा शिक्षा नेटवर्क फाउंडेशन के सदस्य आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top