HEADLINES

कोचिंग सेंटर में हुए हादसे पर उपराज्यपाल सख्त, कहा-जिम्मेदारी तय होगी, सजा दी जाएगी

Rajendera Nagar Cauching

नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजेन्द्र नगर के एक कोचिंग संस्थान में हुए हादसे पर दुख जताते हुए भरोसा दिलाया है कि जिनके कारण तीन कीमती जाने गईं हैं, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी। वहीं पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और समन्वयक देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

उपराज्यपाल सक्सेना ने एक्स पर कहा कि प्रशासन की उदासीनता और कोचिंग संस्थान चलाने वालों के आपराधिक कदाचार के कारण खोए हुए अनमोल युवा जीवन को कोई भी वापस नहीं ला सकता है। लेकिन जिन लोगों के कारण जान गई है, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी। उन्होंने हादसे को दुखद और अक्षम्य बताते हुए कहा कि ऐसे मुद्दों को अब और अधिक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त से मंगलवार तक दुखद घटना के हर पहलू को कवर करते हुए एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

उपराज्यपाल ने कल हुई तीन मौतों के अलावा पिछले दिनों में एक छात्र की करंट लगने से पटेल नगर में हुई मौत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत की राजधानी में ऐसा होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके में स्थित राउज आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर, बिल्डिंग के मैनेजमेंट और ड्रेनेज सिस्टम की देखभाल करने वाले और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और समन्वयक देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले पूर्व दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष एवं सांसद स्वाति मालीवाल ने हादसे में हुई मौतों के लिए दिल्ली सरकार और एमसीडी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मामले में मंत्री और मेयर को अपने आलीशान घर और एसी कमरों से निकल करके इन बच्चों से आकर माफ़ी माँगनी चाहिए। पीड़ित परिवारों को 1-1 करोड़ की सहयोग राशि देनी चाहिये।

उन्होंने सुबह राजेंद्र नगर में यूपीएससी छात्रों से मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि छात्रों के मन में बहुत ग़ुस्सा है कि अभी तक दिल्ली सरकार के मंत्री और मेयर उनसे मिलने नहीं आये। इनका ग़ुस्सा बिलकुल जायज़ है क्योंकि ये आपदा नहीं हत्या है। स्वाति ने राजेंद्र नगर की घटना में जान गँवाने वाली दोनों बेटियों के परिवार से आरएमएल अस्पताल में मुलाकात की।

हादसे को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर हमलावर है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आज राजेन्द्र नगर पहुंचकर छात्रों से मुलाकात की और उनके साथ प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हज़ारों छात्रों की जान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम आदमी पार्टी की सरकार और एमसीडी की नाकामियों के चलते रोज़ निर्दोष छात्रों की जान जा रही है।

दिल्ली प्रदेश भाजपा नेता कल ही घटनास्थल पर पहुंचे थे। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज का कहना है कि बच्चे यहां अपना भविष्य बनाने आये थे, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधायक दुर्गेश पाठक की सरकार ने स्थानीय लोगों की कोई गुहार नहीं सुनी। लोग पिछले एक सप्ताह से दुर्गेश पाठक से नालों की सफाई कराने की मांग कर रहे थे। सड़क पर अभी भी 2.5 फीट जलभराव है। इन मौतों के लिए अरविंद केजरीवाल और दुर्गेश पाठक जिम्मेदार हैं।

मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय का कहना है कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार ने त्वरित गति से जांच के आदेश दिये हैं। इसकी वजह जानने के लिए जांच चल रही है। एमसीडी को भी निर्देश दिए गए हैं किसी इमारत के बेसमेंट में चल रहे अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा / रामानुज

Most Popular

To Top