Jammu & Kashmir

उपराज्यपाल ने कर्तव्य मार्ग का तीसरा संस्करण जारी किया

जम्मू 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में श्री कैलख ज्योतिष और वैदिक संस्थान ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित वार्षिक इन-हाउस पत्रिका कर्तव्य मार्ग के तीसरे संस्करण का विमोचन किया।

उपराज्यपाल ने संपादक और प्रकाशन से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संस्कृत को बढ़ावा देने और जम्मू कश्मीर में प्राचीन ज्ञान प्रणाली पर शोध के लिए उच्च मानक स्थापित करने के लिए श्री कैलाख ज्योतिष और वैदिक संस्थान ट्रस्ट के सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना की।

उपराज्यपाल ने कहा जम्मू कश्मीर का भाग्य उसके युवाओं द्वारा तय किया जाएगा और सरकार के सभी अंग उन्हें सशक्त बनाने उनके सपनों को साकार करने के लिए समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। हमें बौद्धिक क्षमता बढ़ाने और साहस, करुणा, बलिदान और निस्वार्थ सेवा के ज्ञान और मूल्यों के माध्यम से अपने युवाओं के व्यक्तित्व को समृद्ध करने की आवश्यकता है।

श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री द्वारा संपादित इस प्रकाशन में प्रसिद्ध संस्कृत विद्वानों और युवा शोधकर्ताओं के कई शोध-उन्मुख लेख शामिल हैं। इस अवसर पर आर.के. छिब्बर, प्रोफेसर शरत शर्मा, निगम गुप्ता, सुनील शर्मा, विनय अग्रवाल और डॉ. संजय शर्मा सहित श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के ट्रस्टी और सदस्य भी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top