जम्मू 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में गृह विभाग के कामकाज की समीक्षा हेतु एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में मुख्य सचिव अटल डुल्लू, प्रमुख सचिव गृह चंद्राकर भारती, डीजीपी नलिन प्रभात, डीजीपी जेल दीपक कुमार, एडीजीपी मुख्यालय/समन्वय एम.के. सिन्हा, एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था विजय कुमार, एडीजीपी जम्मू आनंद जैन, निदेशक अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा आलोक कुमार, एडीजीपी सीआईडी नीतीश कुमार, उपराज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. मंदीप के. भंडारी, आईजीपी कश्मीर विधि कुमार और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
अध्यक्ष को सुरक्षा संबंधी व्यय, मैनपॉवर पोजिशनिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस, जेल, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं, होम गार्ड, एसडीआरएफ, अभियोजन और फोरेंसिक विज्ञान सहित गृह और अधीनस्थ विभागों के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी गई। उपराज्यपाल ने सुरक्षा और कानून-व्यवस्था संबंधी चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पुलिस और संबद्ध संगठनों के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया। उन्होंने एसआरई और पीएमडीपी के तहत सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रभावी जेल प्रबंधन, मानव संसाधन और आंतरिक सुरक्षा और आपराधिक न्याय प्रणाली से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी
