जम्मू 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोपोर में कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वर्गीय पंगाला कार्तिक को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपराज्यपाल ने कहा मैं हमारे सेना के वीर स्वर्गीय पंगाला कार्तिक के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं। उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। पूरा देश इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी