Jammu & Kashmir

उपराज्यपाल ने पुलवामा हमले के शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए जम्मू में चल रही एक और बैठक

श्रीनगर, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को 2019 के पुलवामा हमले के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सर्वाेच्च बलिदान और बहादुरी का सम्मान किया।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक्स के माध्यम से 2019 के पुलवामा हमले के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि 2019 के जघन्य पुलवामा हमले के साहसी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि। मातृभूमि की सेवा में उनके सर्वाेच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। हमारे वीर नायकों का साहस और निस्वार्थ प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा के अवंतीपोरा में आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में 40 जवान बलिदान हो गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top