श्रीनगर, 4 नवंबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने आज कहा कि उनका प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए।
मनोज सिन्हा ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इसके लिए तौर-तरीके तैयार किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब से प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर में अपनी ‘स्मार्ट पीडीपी परियोजना शुरू की है तब से जम्मू-कश्मीर के लोगों के अंदर गहरी चिंता पैदा हो गई है उन्हें डर है कि बिजली के भारी-भरकम बिल उनकी जेब पर भारी पड़ेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता