श्रीनगर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड युद्ध स्मारक के दिग्गजों के सहयोग से शनिवार को भारतीय वायु सेना द्वारा श्रीनगर में आयोजित ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पहले राजभवन में वायु योद्धाओं से बातचीत करते हुए उपराज्यपाल ने कार रैली के सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उपराज्यपाल ने कहा कि भारतीय वायु सेना के पास वीरता, साहस और बलिदान की गौरवशाली विरासत है। कठिन परिस्थितियों में देश और उसके लोगों की सेवा करना भारतीय वायु सेना के डीएनए में है।
उपराज्यपाल ने युद्ध, बचाव कार्यों और प्राकृतिक आपदाओं के समय भारतीय वायुसेना द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की भी सराहना की। रास्ते में वायु योद्धा विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में स्थानीय युवाओं को संबोधित करेंगे और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे।
उपराज्यपाल ने कहा कि भारत को सर्वांगीण प्रगति और समृद्धि की ओर तेजी से आगे बढ़ने में सक्षम बनाने के लिए अधिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्र सशस्त्र बलों का आभारी है।
उन्होंने आगे बताया कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमावर्ती क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया है।
इस अवसर पर श्रीनगर के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर प्रभात मलिक (वायु सेना मेडल), टीम लीडर विंग कमांडर विजय प्रकाश भट्ट, रैली के अध्यक्ष तरुण विजय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता