Jammu & Kashmir

उपराज्यपाल ने जम्मू कश्मीर से 55 सदस्यीय युवा दल को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए किया रवाना

उपराज्यपाल ने जम्मू कश्मीर से 55 सदस्यीय युवा दल को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए किया रवाना

जम्मू, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज जम्मू कश्मीर से 55 सदस्यीय युवा दल को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया जो विकसित भारत युवा नेता संवाद – राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में भाग लेंगे।

उपराज्यपाल ने भाग लेने वाले युवाओं और अधिकारियों से बातचीत की और प्रतिष्ठित आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने युवाओं से अपनी नेतृत्व प्रतिभा दिखाने और लोक नृत्य, कविता, लेखन, चित्रकला और संगीत में विविधता प्रदर्शित करने के लिए इस विशेष अवसर को अपनाने का आह्वान किया। उपराज्यपाल ने युवाओं से अपनी-अपनी प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्टता हासिल करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के तरीके तलाशने को कहा। उन्होंने कहा कि युवा अपनी नियति लिखने और जम्मू कश्मीर के भविष्य को आकार देने के लिए जिम्मेदार हैं। कभी संतुष्ट महसूस न करें। अपने शब्दकोष से ‘असंभव’ शब्द को हटा दें और दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव के विजन और उद्देश्य पर बोलते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि यह शानदार आयोजन हमारे युवाओं को देशभक्ति की भावनाओं के साथ राष्ट्र के प्रति भविष्य की चुनौतियों और जिम्मेदारियों को संभालने के लिए तैयार करता है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। युवा महोत्सव हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को लोकप्रिय बनाने और समाज की सांस्कृतिक चेतना को समृद्ध करने का अवसर प्रदान करेगा।

उपराज्यपाल ने कहा कि यूटी स्तर पर यह आयोजन विभिन्न जिलों और विभिन्न पृष्ठभूमियों के युवाओं को एक-दूसरे से मिलने और सीखने के लिए लाता है। उन्होंने कहा कि इससे विभिन्न संस्कृतियों और प्रतिभाओं की बेहतर समझ और प्रशंसा विकसित करने में मदद मिलती है। इंटरैक्टिव सत्र के दौरान युवाओं ने विभिन्न युवा सेवा और खेल विभाग के सचिव सरमद हफीज; युवा सेवा और खेल विभाग के महानिदेशक राजिंदर सिंह तारा; नोडल अधिकारी जितेंद्र मिश्रा, भाग लेने वाले युवा और राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए दल के साथ आए अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top