HEADLINES

उपराज्यपाल और सेना प्रमुख ने बलिदानी जेसीओ को दी श्रद्धांजलि

उपराज्यपाल और सेना प्रमुख ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बलिदानी जेसीओ को दी श्रद्धांजलि

जम्मू, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हुए एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सूबेदार कुलदीप चंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। जम्मू में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों के खिलाफ घुसपैठ विरोधी अभियान का नेतृत्व करते हुए जेसीओ ने अपनी जान कुर्बान कर दी।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि जेसीओ कुलदीप चंद के लिए दोपहर में जम्मू के अखनूर में सैन्य छावनी टांडा में पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाद में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हिमाचल प्रदेश में उनके परिवार के पास भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि 10वीं इन्फेंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव और जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में सेना व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही सिविल अधिकारियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और जेसीओ के बलिदान को सलामी दी।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top