कोलकाता, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । लेफ्टिनेंट जनरल एस अहलावत ने ‘ब्रह्मास्त्र कॉर्प्स’ के नए प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने यह जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पुरी से ग्रहण की। कार्यभार संभालने के बाद जनरल अहलावत ने बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कॉर्प्स के सैनिकों की सराहना की। भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय की ओर से एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई है।
इसमें बताया गया है कि उन्होंने जवानों से कहा, आपने देश के प्रति त्याग और समर्पण की मिसाल कायम की है। भारतीय सेना अपनी परंपरा और आदर्शों के साथ आतंकवाद से लड़ने की कोशिश जारी रखेगी।
उल्लेखनीय है कि ‘ब्रह्मास्त्र कॉर्प्स’, भारतीय सेना के 17वें कॉर्प्स का एक नाम है, जिसका मुख्यालय पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में स्थित है। यह कॉर्प्स पूर्वी कमान के अंतर्गत काम करता है। ब्रह्मास्त्र कॉर्प्स के सैनिकों को स्नाइपर ट्रेनिंग, छद्मावरण (कैमोफ्लाज), जीवित रहने की तकनीक (सर्वाइवल), निगरानी (सर्विलांस) और सटीक निशानेबाजी (प्रिसीशन शूटिंग) के लिए कठोर प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस विशेष कॉर्प्स का गठन भारतीय सेना की आतंकवाद रोधी क्षमताओं को मजबूत करने और देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर