काठमांडू, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेपाली सेना के नए प्रधान सेनापति के लिए लेफ्टिनेंट जनरल अशोक राज सिग्देल के नेपाल के नए आर्मी चीफ बनने का रास्ता साफ हो गया है। एक महीने के बाद इस पद पर औपचारिक नियुक्ति पाने वाले सिग्देल ने आज से कार्यवाहक प्रधान सेनापति की जिम्मेदारी संभाल ली है।
नेपाली सेना के वर्तमान प्रधान सेनापति जेनरल प्रभुराम शर्मा अगले महीने रिटायर होने वाले हैं। नेपाली सेना की परम्परा के मुताबिक अपने रिटायर्मेंट के एक महीने पहले से ही प्रधान सेनापति को अवकाश पर जाना होता है। आज हुई कैबिनेट की बैठक ने जनरल शर्मा के स्थान पर ले. जनरल अशोक राज सिग्देल को एक माह के लिए कार्यवाहक प्रधान सेनापति की जिम्मेदारी दी गई है। सिग्देल ने आज ही सैन्य मुख्यालय जाकर अपना कार्यभार संभाल लिया है।
कैबिनेट बैक की जानकारी देते हुए रक्षा मंत्री मानवीर राई ने बताया कि सैन्य परम्परा का निर्वाह करते हुए वरिष्ठतम सैन्य अधिकारी सिग्देल को अभी कार्यवाहक की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर ही उनके नियुक्ति का औपचारिक निर्णय ले लिया जाएगा। गौरतलब है कि नेपाली सेना के प्रधान सेनापति भारतीय थल सेनाध्यक्ष की मानद पदवी भी पाते हैं। इसी तरह भारतीय थल सेनाध्यक्ष नेपाली सेना के के मानद प्रधान सेनापति होते हैं। सन् 1950 से ही दोनों देशों के बीच यह परम्परा चली आ रही है।
(Udaipur Kiran) / पंकज दास / आकाश कुमार राय