Uttar Pradesh

भदोही में लिच्छवी एक्सप्रेस ने टकराया ट्रैक्टर, रेल हादसे में चालक की मौत

रेल हादसा

हादसे के बाद ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, गेटमैन हादसे के बाद हुआ फरार

घटना की सूचना पर पहुंचे रेल अधिकारी बोले जाँच के बाद स्थिति होगी साफ

भदोही, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोंडा रेल हादसे के बाद भदोही में शनिवार की भोर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया, लेकिन इस हादसे में लिच्छवी एक्सप्रेस से टकराए ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। इस दौरान ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही।

नई दिल्ली से वाराणसी की ओर जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस जंगीगंज -सीतामढ़ी मार्ग पर स्थित ऊंज रामकिसुनपुर-बसहीं रेल फाटक पर मिट्टी ढो रहा एक ट्रैक्टर भोर में ट्रेन से जा कराया। इस हादसे में जहाँ ट्रैक्टर कई हिस्सों में बिखर गया वहीं 21 वर्षीय ट्रैक्टर चालक रोहित की मौके पर ही मौत हो गई।

कोइरौना थाना क्षेत्र के बारीपुर गांव निवासी रोहित पुत्र अमीर ट्रैक्टर से मिट्टी ढो रहा था। शनिवार की भोर में करीब 4:20 बजे लिच्छवी एक्सप्रेस से जा भिड़ा। उस समय ट्रेन प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रहीं थी। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि फाटक खुला हुआ था, जिससे ट्रैक्टर ट्रैक पर आ गया और लिच्छवी एक्सप्रेस से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। हालांकि घटनास्थल पर समपार का बूम टूटा हुआ मिला है। जिससे यह कहना मुश्किल है कि फाटक खुला था या बंद था। फिलहाल रेल अधिकारी भी यह स्थिति साफ नहीं किए।

दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और गेटमैन फरार हो गया। घटना के बाद ट्रेन एक घंटे तक खड़ी रही। ट्रेन को 5: 25 पर रवाना किया गया। चालक दल के लोग और यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।

घटना की जानकारी होते ही वाराणसी मंडल से एडीआरएम और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुँच गए। स्थानीय लोग रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि रेल फाटक बंद नहीं था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। गोंडा की घटना के बाद रेल अधिकारी कुछ कहने से कतरा रहे थे। उनका कहना था कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। घटना की जाँच की जा रही है। रेल चालक का बयान दर्ज करने के बाद स्थिति साफ होगी। घटना की जाँच चल रही है।

(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल / डॉ. जितेन्‍द्र पाण्डेय / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top