Haryana

नारनौल में नकली सरसों के कारोबार पर आढ़ती का लाइसेंस रद्द

खरीद कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते डीसी डॉ विवेक भारती।

नारनाैल, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के किसान सेवा केंद्र कनीना का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। इनकी नकली सरसों रेवाड़ी के एचडब्ल्यूसी के गोदाम में पहुंच गई थी। वहां पर पता चला की सरसों नकली है। इस पर डीएम वेयरहाउस ने तुरंत कार्रवाई की और इसके सैंपल निरीक्षण हेतु लैब में भेज दिए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने दी। उन्होंने कहा कि अगर इसमें मिलावट पाई जाती है तो इस आढ़ती पर आवश्यक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

जिला में चल रही रबी फसल की सरकारी खरीद के संबंध में शुक्रवार को उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने खरीद कार्यों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में अब तक 87 हजार छह सौ 50 मीट्रिक टन सरसों की सरकारी खरीद हो चुकी है। वहीं अब तक जिला में 60 हतार आठ सौ 15 एमटी उठान कार्य हो चुका है। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि खरीद कार्य के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। सरकार के निर्देश अनुसार सही समय पर किसानों के खाते में उसकी फसल की रकम उनके खाते में पहुंच जानी चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नकली सरसों के संबंध में भी वे अलर्ट रहें। अगर कोई व्यक्ति इस तरह की हरकत करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा, नगराधीश मंजीत कुमार, डीएफएससी कुशलपाल बूरा, एएफएसओ अरुण कुमार सैनी, डीएम हैफेड प्रवीण भारद्वाज, डीएम वेयरहाउस रेखा मलिक के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top