Chhattisgarh

समय पर खुलेगी लाइब्रेरी, विद्यार्थियों को मिलेगी राहत

सेंट्रल लाइब्रेरी के बाहर खड़े विद्यार्थियों के साथ महापौर रामू रोहरा।

धमतरी, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । धमतरी नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर रामू रोहरा सोमवार सुबह शहर के निरीक्षण पर निकले, तो उन्हें लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाऊस के पास स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी के बाहर खड़े विद्यार्थियों की भीड़ दिखाई दी। यह सभी विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी के लिए लाइब्रेरी खुलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन 10 बजे तक भी लाइब्रेरी के दरवाजे बंद थे। उन्होंने मौके पर ही लाइब्रेरियन को फोन कर निर्देशित किया कि लाइब्रेरी निर्धारित समय पर खोली जाए और विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कहा कि पढ़ाई के लिए आने वाले विद्यार्थियों की जरूरतों का ध्यान रखा जाए और उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। लाइब्रेरी के बाहर खड़े विद्यार्थियों ने बताया कि कई बार लाइब्रेरी देर से खुलती है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। इसके अलावा, लाइब्रेरी में किताबों की कमी, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था न होने जैसी समस्याओं को भी उन्होंने रखा। रामू रोहरा ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है और विद्यार्थियों की परेशानियों को दूर करना उनकी प्राथमिकता है।

धमतरी में बनेगा नालंदा परिसर: महापौर रामू रोहरा शिक्षा और ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उनकी पहल पर हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धमतरी में नालंदा परिसर स्थापित करने की घोषणा की है। यह परिसर विद्यार्थियों के लिए एक अत्याधुनिक ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां वे बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि नालंदा परिसर का निर्माण धमतरी के विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसमें उच्चस्तरीय पुस्तकालय, डिजिटल संसाधन, आधुनिक अध्ययन सुविधाएं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष केंद्र होंगे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top