Jammu & Kashmir

एलजी का संबोधन एनसी की ओर से भाजपा को लिखा गया प्रेम पत्र है: सज्जाद लोन

श्रीनगर, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । पीपुल कॉन्फ्रेंस के विधायक सज्जाद गनी लोन ने गुरुवार को एलजी के संबोधन को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की ओर से जम्मू-कश्मीर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लिखा गया प्रेम पत्र बताया।

उपराज्यपाल के संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोन ने कहा कि एलजी का संबोधन एनसी की ओर से भाजपा को लिखा गया प्रेम पत्र प्रतीत होता है।

लोन ने कहा कि आपने भाजपा को कई प्रेम पत्र भेजे हैं और यह विधानसभा की ओर से है।

एनसी के घोषणापत्र को पढ़ते हुए लोन ने एलजी के संबोधन में अनुच्छेद 370, अनुच्छेद 35ए, जन ​​सुरक्षा अधिनियम, राजनीतिक कैदियों की रिहाई और कर्मचारियों की बर्खास्तगी का उल्लेख न करने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह (एलजी) आकांक्षाओं और शिकायतों का मिश्रण होना चाहिए था लेकिन आकांक्षा वाला हिस्सा गायब है।

लोन ने कहा कि एलजी का संबोधन जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ घोर विश्वासघात है और 5 अगस्त, 2019 को किए गए बदलावों को सामान्य बनाने की कोशिश है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2019 में जम्मू-कश्मीर के लोगों द्वारा सहे गए दर्द का संदेश एलजी के संबोधन से गायब है। लोन ने 13 जुलाई, 1931 के शहीदों पर अपने नेता सुनील शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा की भी आलोचना की और कहा कि किसी को भी हमारे लिए जो पवित्र है, उसका अपमान करने का अधिकार नहीं है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top