Jammu & Kashmir

एलजी मनोज सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर शांति व समृद्धि की कामना की

LG Sinha

जम्मू, 11 अक्टूबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने शांति, समृद्धि, खुशी और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की।

एलजी जम्मू-कश्मीर के कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मां वैष्णों देवी के दरबार पहुंचे और श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।

उन्होंने दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर पूज्य श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और जम्मू-कश्मीर की सुख, समृद्धि, शांति और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top