Uttrakhand

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन पर उपभोक्ताओं के उत्पीड़न का आरोप, मुख्य सचिव काे लिखा पत्र 

जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील शेट्टी

हरिद्वार, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के विरुद्ध रोष जताते हुए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और ऊर्जा निगम की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है।

सुनील सेठी ने कहा कि बिजली बिलों में भारी कमियां है, जिसकी वजह से उपभोक्ता त्रस्त हैं। बिलों में अनावश्यक चार्जेस, अतिरिक्त यूनिट सरचार्ज, सिक्योरिटी के नाम पर चार्जेस और बार-बार बिल बढ़ाकर विभाग उपभोक्ताओं का शोषण कर रहा है। जितना बिल पहले दो माह का आता था अब वो एक माह में आ रहा है, जो विभाग की मनमानी है। जब कनेक्शन लगवाते समय एक बार सिक्योरिटी राशि जमा हो चुकी तो फिर अब काैन से चार्जेस जोड़कर बिल में भेजे जा रहे हैं। उसके बाद यूनिट सरचार्ज भी लगाकर अतिरिक्त चार्जेस जनता पर डाले जा रहे हैं, जो न्याय संगत नहीं है।

उत्तराखंड जैसे राज्य में जहां जल विद्युत का उत्पादन होता हो, उस राज्य में अनावश्यक चार्जेस जनता पर थोपकर विभाग सरकार को बदनाम कर रहा है। इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और जनता को इन बड़े बिलों से राहत दिलवानी चाहिए। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालो में नाथीराम सैनी, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, उपाध्यक्ष एसएन तिवारी, राकेश सिंह, अनिल कोरी, रवि बांगा, सोनू चौधरी, पवन पांडेय, नंदकिशोर पांडेय, राकेश कुमार, बंटी प्रकाश, दीपक शर्मा शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top