HEADLINES

महाकुम्भ भगदड़ की सीबीआई जांच की लेटर पिटीशन दाखिल

इलाहाबाद हाईकाेर्ट्

-जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करने का निर्देश दिए जाने की भी मांग

महाकुम्भ नगर, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन दाखिल कर प्रयागराज महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के पर्व पर हुई भगदड़ की सीबीआई जांच की मांग की गई है।

अधिवक्ता गौरव द्विवेदी के अनुसार लेटर पिटीशन में चीफ जस्टिस से घटना का सुओ मोटो संज्ञान लेते हुए जल्द सुनवाई की मांग की गई है। सोनभद्र के रिटायर डिप्टी डायरेक्टर सेंट्रल वाटर कमीशन राय चंद्र द्विवेदी की ओर से दाखिल लेटर पिटीशन में कहा गया है कि हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई और भगदड़ में 90 लोग घायल हुए थे। लेटर पिटीशन में घटना के दोषी अधिकारियों को निलंबित किए जाने की मांग की गई है। साथ ही आगामी स्नान पर्वों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किए जाने का निर्देश दिए जाने की भी मांग की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top