— ओरिन्टेशन कार्यक्रम में छात्रों को विवि के महान विभूतियों के बारे में बताया गया
वाराणसी,24 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बी.एससी. (आनर्स) के पाठ्यक्रम में शिक्षण-सत्र 2024-25 के लिए नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन सभागार में आयोजित ओरिन्टेशन कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. संजय कुमार ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। निदेशक ने विश्वविद्यालय एवं संस्थान की उपलब्धियों एवं यहां के महान विभूतियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी और उनके पदचिन्हों पर चलकर आगे बढने की सलाह भी दी।
संकाय प्रमुख प्रो. सुख महेन्द्र सिंह ने संस्थान एवं विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास तथा वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. मधुलिका अग्रवाल ने कहा कि नई शिक्षा निति के तहत पढ़ाई करने वाले पहले बैच के विद्यार्थी होने का सौभाग्य नव प्रवेशी को प्राप्त होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि पढ़ाई के साथ-साथ विश्वविद्यालय की गरिमा को भी बनाये रखे।अनुशासित रहते हुए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो।
छात्र सलाहकार प्रो. मधु तापडिया ने कहा कि आपको यदि कोई समस्या हो तो वह उनसे साझा कर सकते है, आपकी समस्यायों के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा। संस्थान के वरिष्ठ आचार्य प्रो. एस.के. उपाध्याय ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को कक्षा की उपस्थिति के मानक को पूरा न कर पाने की स्थिति में होने वाले नुकसान की जानकारी दी। समन्वयक छात्रावास प्रो. रंजन कुमार सिंह ने छात्रावास सम्बन्धित जानकारी साझा की।
संस्थान के खेल सम्बन्धी गतिविधियों के बारे में प्रो. निर्मला होरो, समय सारिणी एवं कक्षा में उपस्थिति के बारे में प्रो. एच.पी. शर्मा, स्थान एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के बारे में आचार्य प्रभारी प्रो. आर. के. भाटला, महिला शिकायत प्रकोष्ठ के बारे में प्रो. नंदिता घोषाल, एन.सी.सी. से सम्बन्धित गतिविधियों के बारे में प्रो. संजीव कुमार, एन.एस.एस. से सम्बन्धित गतिविधियों के बारे में डॉ. रोहित पाण्डेय, सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में डॉ. अमिय सामल, हिन्दी प्रकाशन प्रकोष्ठ के बारे में प्रो. ज्ञानेश्वार चौबे, विश्वविद्यालय शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के बारे में प्रो. प्रदोष कुमार मिश्रा, नमस्ते ऐप के बारे में प्रो. टी.वी. प्रभाकर ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को बताया।
कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अध्यापक, सहायक कुलसचिव अनीश वर्मा, निदेशक कार्यालय के अनुभाग अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी