
सिलीगुड़ी, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत तासी के पंथाबाड़ी स्थित एक चाय बागान से तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। गुरुवार सुबह काम पर गए श्रमिकों की नजर तेंदुए के क्षत-विक्षत शव पर पड़ी। बाद में वन विभाग के टुकरियाझार बिट को इसकी सुचना दी गई। सुचना पर टुकरियाझार बिट के वनकर्मी मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बंगाल सफारी भेज दिया।
वन विभाग का अनुमान है कि इस वयस्क तेंदुए की मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी। क्योंकि सात दिनों से बागान में चाय की पत्तियां तोड़ने का काम बंद था। हालांकि, वन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि तेंदुए की मौत कैसे हुई। दूसरी तरफ बागान से तेंदुए का शव मिलने से श्रमिकों में खौफ का माहौल है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
