Bihar

दरियापुर में दिखा तेंदुआ,ग्रामीणों में दहशत

तेंदुआ के पदचिन्ह को देखते वनकर्मी व ग्रामीण

पूर्वी चंपारण, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

जिले के संग्रामपुर प्रखण्ड के उत्तरी मधुबनी पंचायत वार्ड तीन दरियापुर गांव में मंगलवार की देर रात तेंदुआ जैसा जानवर दिखने से ग्रामीणों में भय और दहशत व्याप्त है।

बताया गया है,कि दरियापुर गांव के मोनाफ खान के घर के बरामदे पर तेंदुआ जैसा जानवर चढ़ गया जान बचाकर घर वालो ने दरवाजा बंद किये,फिर उनके चिल्लाने व हल्ला करने पर दर्जनों ग्रामीण लाठी भाला से लैस होकर तेंदुआ को खदेड़ा। वही उसी गांव की महिला पानकली देवी पति यादव लाल यादव ने बुधवार को दिन के 11 बजे के आस पास नीरज दुबे के घर के उतर बासवारी के पास झाड़ी में उसे देखा। ग्रामीणों के अनुसार अभी भी तेंदुआ गांव बासवारी में छिपा हैं ।किसी अनहोनी की घटना से ग्रामीण भयभीत हैं।

उतरी मधुबनी पंचायत पंसस सह ग्रामीण नुसरत फातमा , बबलु खान ,नीरज दुवे प्यारे खान आदि ने बताया कि रात्रि में सभी ग्रामीण एक जुट होकर उक्त जानवर को भगाया जो बुधवार के दिन में नीरज दुबे के घर आगे झाड़ी में छिपा है ।ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया है ।वन विभाग के उप परिसर पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पद चिन्ह देखकर उसकी पहचान की जायेगी की उक्त जानवर तेंदुआ हैं कि कोई और जानवर । वही महिला पान कली देवी जो उक्त जानवर को देखी है उसको एलबम में फ़ोटो दिखाकर पहचान कराया उसके पहचान में तेंदुआ हैं।फिलहाल वन विभाग को अभी जानवर के पदचिन्ह से उसकी पहचान कर उसे पकड़ने में जुटा है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top