Madhya Pradesh

मंदसौर : रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम लगी ढूंढने में

रिहायशी इलाके में पूर्व मंत्री के घर बाहर दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम लगी ढूंढने में

मंदसौर, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगर के रिहायशी इलाके किटयानी में तेंदुए का मूवमेंट हुआ है। पूर्व गृह मंत्री कैलाश चावला के घर के सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की हलचल कैद हुई है। घटना 12 फरवरी की सुबह करीब 5 बजे की है। वन विभाग की टीम लगातार मूवमेंट पर निगरानी रख रही है। पूर्व मंत्री के बेटे प्रीतेश चावला ने बताया कि उन्हें दिल्ली से लौटने पर चौकीदार से जंगली जानवर की मौजूदगी की जानकारी मिली।

गुरुवार को सीसीटीवी फुटेज की जांच में तेंदुए को देखा गया, जिसने घर के पास गार्डन में दो-तीन कुत्तों का शिकार भी किया था। कुत्तों के भौंकने की आवाज के बाद तेंदुआ वहां से भाग गया। वन विभाग को सूचना मिलते ही अधिकारियों ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है। डीएफओ संजय रायखेरे ने बताया कि रेवस देवड़ा के जंगल से तेंदुए शहरी क्षेत्र में कुत्तों का शिकार करने आते हैं। वन विभाग की टीम तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रख रही है। सुरक्षा के मद्देनजर आमजन को रात 12 से सुबह 5 बजे तक घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है। 24 घंटे बीत जाने के बाद तेंदुए ने कोई और शिकार नहीं किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top