राजसमंद, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । चारभुजा कस्बे की गोशाला में लेपर्ड ने गाय के बछड़े का शिकार कर लिया। इसके बाद बछड़े को घसीटकर जंगल में ले गया। चारभुजा बस स्टैंड के पास से गुजर रहे कार सवार तीन लोगों ने लेपर्ड का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
जानकारी के अनुसार चारभुजा निवासी किशन भंडारी, गोपाल गुर्जर और भरत गुर्जर रविवार रात को भीलवाड़ा से चारभुजा लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे चारभुजा बस स्टैंड के पास स्थित गोशाला के बाहर लेपर्ड ने गाय के बछड़े को मुंह में दबोच रखा था। किशन भंडारी की लेपर्ड पर नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत कार को रोका।
किशन भंडारी ने बछड़े को लेपर्ड से छुड़ाने के लिए कार की हैडलाइट लेपर्ड पर डाली, लेकिन लेपर्ड ने बछड़े को छोड़ना तो दूर वहां से हिला भी नहीं। इसके बाद कार में कार सवार किशन दरवाजा खोलकर बाहर उतरे और बछड़े को छुड़ाने के लिए शोर मचाया, लेकिन लेपर्ड पर इसका कुछ भी असर नहीं हुआ। लेपर्ड ने एक बार कार की तरफ देखा और फिर अपने शिकार को खाने लगा।
लेपर्ड के हमला करने की आशंका के कारण किशन ने भी ज्यादा शोर नहीं किया और अपनी कार में बैठ गया। इसके बाद लेपर्ड शिकार को घसीटते हुए जंगल में ले गया।
लेपर्ड के जंगल में जाने के बाद किशन भंडारी ने गोशाला के कर्मचारी जगदीश गुर्जर को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया और पूरा घटनाक्रम बताया। साथ ही लेपर्ड को लेकर सतर्क किया।
जानकारी के अनुसार चारभुजा गोशाला में 70 से अधिक गायें हैं। गोशाला से बछड़े के शिकार का यह पहला मामला है। एक साल पहले कस्बे में एक मकान के बाड़े में बंधे बछड़े का लेपर्ड ने शिकार किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित