
लखनऊ, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहे के निकट एमएम लॉन में बीती रात को अक्षय और ज्योति के वैवाहिक समारोह में तेंदुआ घुस गया। लॉन की दूसरी मंजिल पर तेंदुआ दिखते ही भाग दौड़ मच गई। दूल्हा-दुल्हन, घराती, बाराती और फोटो खींचने वाले प्राइवेट फोटोग्राफर अपनी जान बचाकर भागे। तेंदुआ की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग और पुलिस की टीम ने तेंदुआ पकड़ने का प्रयास किया तो उसने टीम पर हमला कर दिया।
तेंदुआ के विद्रोही रुख अपनाने पर वन विभाग के दरोगा मुकद्दर अली, एक फोटोग्राफर, एक महिला घायल हो गए। रात दो बजे पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में फिर से रेस्क्यू आरंभ हुआ। तभी तेंदुआ मैरिज लॉन की छत पर चला गया। मैरिज लॉन को वन विभाग की टीम ने खाली करा दिया। देर रात करीब तीन बजे तेंदुआ पकड़ने वाली टीम के एक्सपर्ट ने ट्रैंकुलाइजर गन का उपयोग कर तेंदुआ को बेहोश करने में सफलता पाई और जाल में तेंदुआ बांधकर वहां से निकाला गया।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
