RAJASTHAN

खेत में किसान पर लेपर्ड का हमला

हमले में घायल किसान बजरंग लाल गुर्जर।

सीकर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर-झुंझुनूं बायपास स्थित कुड़ली गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर लेपर्ड ने हमला कर दिया। लेपर्ड पिछले कई घंटे से एक खेत में पेड़ के नीचे की तरफ बैठा है। लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करने के लिए जयपुर से टीम भी रवाना हो चुकी है। घटना स्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर ही लोहार्गल और शाकंभरी की पहाड़ियां है। संभावना है कि इन पहाड़ियों से लेपर्ड आया है।

गांव के

अरविंद कुमार ओला ने बताया कि उनके गांव में सुबह करीब 10:45 बजे लेपर्ड देखा गया। यहां बजरंग लाल गुर्जर एक खेत को किराए पर लेकर खेती कर रहा है। वह सुबह खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान लेपर्ड ने उस पर हमला कर दिया। घायल किसान ने बताया कि लेपर्ड अचानक आया और उसने नीचे गिरा दिया। इसके बाद उनके कंधे और मुंह की तरफ हमला किया। लेपर्ड एक सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है। पास ही पार्क एवेन्यू होटल है जिसके सीसीटीवी कैमरे में लेपर्ड रिकॉर्ड हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top