HimachalPradesh

विधान सभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष व विपक्ष के सदस्यों से की सत्र संचालन में सहयोग की अपील

विधानसभा अध्यक्ष।

धर्मशाला, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तपोवन में बुधवार से आरम्भ होने वाले 14वीं विधान सभा के 7वें सत्र के दौरान सत्र को सुचारु रूप से चलाने के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष से सहयोग की अपील की है। सत्र से पहले विधान सभा अध्यक्ष द्वारा मंगलवार को सचिवालय के अपने कार्यालय कक्ष में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष की ओर से हिस्सा नही लेने पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा की परम्परा रही है कि अध्यक्ष सत्र आरम्भ होने से पूर्व सर्वदलीय बैठक बुलाते रहे हैं। उन्होंने भी उसी परम्परा को निभाते हुए सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के नेताओं को इस बैठक में बुलाया था।

पठानिया ने कहा कि सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्यमंत्री हर्ष वर्धन चौहान तथा उप-मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश सरकार केवल सिंह पठानिया बैठक में मौजूद रहे जबकि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर तथा सदस्य सुख राम चौधरी बैठक में शामिल नहीं हुए।

पठानिया ने कहा कि हालांकि नेता प्रतिपक्ष ने विधान सभा सचिवालय के आग्रह पर बैठक में आने की हामी भरी थी लेकिन फिर भी बैठक में शामिल नहीं हुए तथा न ही उनके दल का कोई भी सदस्य इस बैठक में शामिल हुआ।

पठानिया ने कहा कि 18 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11:00 बजे सदन में राष्ट्रीय ई-विधान ऐप्लिकेशन (नेवा) की व्यवस्था का शुभारम्भ मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू करेंगे और हम इसी सत्र से ई–विधान प्रणाली छोड़कर राष्ट्रीय ई-विधान ऐप्लिकेशन (नेवा) को अपनाएंगे।

बैठक के उपरान्त उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा की अपनी एक गरिमा है तथा इसका गौरवमयी इतिहास रहा है अत: इसके अनुरूप सभी सदस्य नियमों की परिधि में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं तथा उस पर सार्थक चर्चा करें ओर सरकार से उसका उत्तर पाएं।

उन्होंने सत्ता पक्ष से अनुरोध किया कि वे सदस्यों को उनकी सूचनाओं का तथ्यों सहित शीघ्र जवाब दें। पठानिया ने कहा कि उनका भरसक प्रयास रहेगा कि वे सभी को अपनी–अपनी बात रखने का मौका देंगे ताकि सदन का समय सार्थक तथा व्यवहारिक चर्चा में व्यतीत हो।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top