जोधपुर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बरकतुल्ला खां स्टेडियम में एक बार फिर से चौकों-छक्कों की बारिश होने वाली है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का नया सीजन इस बार जोधपुर में बीस सितंबर से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला चरण बरकतुल्ला खां स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां इस सीजन के शुरुआती छह मैच होंगे। पूरा टूर्नामेंट चार चरणों में जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर में खेला जाएगा। छह टीमों के टूर्नामेंट का फाइनल 16 अक्टूबर को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में होगा।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सभी खिलाड़ी जोधपुर पहुंच चुके है। आज क्रिकेटर सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रॉस टेलर, जेसी राइडर, फिडेल एडवर्ड्स, स्टुअर्ट बिन्नी, रॉबिन उथप्पा, जॉर्ज वर्कर, इसुरू उड़ाना, सचिन राणा, लेंडल सिमोंस, डेवोन स्मिथ जोधपुर पहुंचे। वहीं टीमों की नेट प्रैक्टिस भी शुरु हो चुकी है। शुक्रवार को शाम सात बजे पहला मैच हरभजन सिंह की कप्तानी वाली टीम मणिपाल टाइगर्स व इरफान पठान की कप्तानी की टीम कोणार्क सूर्या के बीच होगा। दोनों टीम ने सुबह नेट प्रैक्टिस की। इस टूर्नामेंट में सदर्न सुपरस्टार्स, अर्बनराइजर्स हैदराबाद, मणिपाल टाइगर्स, गुजरात जायंट्स, इंडिया कैपिटल्स और कोणार्क सूर्यास ओडिशा छह टीमें हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट में भीलवाड़ा किंग्स शामिल नहीं होगी। कोणार्क सूर्यास ओडिशा टीम उसकी जगह लेगी। गत सीजऩ के फ़ाइनल में हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स टीम सुरेश रैना की अगुआई वाली अर्बनराइज़र्स हैदराबाद को हराकर विजेता बनी थी।
यह छह मैच होंगे जोधपुर में
जोधपुर में 20 सितंबर को कोणार्क सूर्या ओडिशा बनाम मणिपाल टाइगर्स, 21 सितंबर को इंडिया कैपिटल्स बनाम हैदराबाद टीम, 22 सितंबर को मणिपाल टाइगर्स बनाम गुजरात टीम, 23 सितंबर को सदर्न सुपरस्टार्स बनाम गुजरात टीम, 25 सितंबर को हैदराबाद टीम बनाम सदर्न सुपरस्टार्स और 26 सितंबर को सदर्न सुपरस्टार्स बनाम गुजरात टीम के बीच मैच होगा। इसमें 24 सितंबर को कोई मैच नहीं होगा। मैचों के लिए टिकटें लाइव हो गई हैं और टिकटों की कीमत 499 रुपये से शुरू होती है। लीग का दूसरा चरण 27 सितंबर को सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम, तीसरा चरण तीन अक्टूबर से जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां 40 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है। एलएलसी का अंतिम चरण 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में खेला जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश