Uttar Pradesh

डे नाइट दिव्यांग प्रीमियर लीग में शामिल होने काशी पहुंचे दिग्गज क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर

90de41f6622156deee8d010026bf0628_1725665206.jpg

वाराणसी, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । तीन दिवसीय दिव्यांग प्रीमियर लीग टी-10 क्रिकेट मैच (डीपीएल) के समापन समारोह में भाग लेने के लिए सोमवार शाम को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर वाराणसी पहुंचे। ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता में पूर्व क्रिकेटर पुरस्कार वितरित करेंगे।

बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पूर्व भारतीय कप्तान और उनकी पत्नी मनाली वेंगसरकर का स्वागत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया। इसमें अध्यक्ष डॉ उत्तम ओझा, महासचिव डॉ संजय चौरसिया व सीओई डॉ राजेश पांडे आदि शामिल रहे।

भव्य स्वागत के बाद दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि काशी आना अपने आप में सौभाग्य का विषय है। पहली बार दिव्यांगों के लिए आयोजित डे नाइट मैच के कार्यक्रम में शामिल होना रोमांचकारी है। भारत में दिव्यांग क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है।

एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि डे नाइट दिव्यांग प्रीमियर लीग के द्वारा दिव्यांग क्रिकेट में एक नया इतिहास लिखा जा चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top