नैनीताल, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज नैनीताल जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज चांफी और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचिया ताल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण की सचिव सिविल जज जूनियर डिवीजन बीनू गुलयानी ने बच्चों को निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत, मासिक लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत और नालसा हेल्पलाइन (15100) के महत्व की जानकारी देते हुए जागरूक किया।
बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभिन्न माध्यमों से कानूनी सहायता प्रदान करता है। कार्यक्रम में बच्चों ने विधिक विषयों पर गहरी रुचि दिखाई और योजनाओं के बारे में अपने सवाल पूछे, जिनका सचिव ने सरल और प्रभावी तरीके से उत्तर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी