गाजियाबाद, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । कानूनी अड़चन खत्म होने के बाद अब हिंडन एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू होंगी।
यह जानकारी सांसद अतुल गर्ग ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गाजियाबाद व एनसीआर की सुविधा व विकास को देखते हुए हिंडन एयरपोर्ट प्रारंभ किया गया था लेकिन कुछ कानूनी अड़चनों के चलते एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ नहीं पा रही थी। इसी विषय को लेकर 26 नवंबर 2024 को उड़ान मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू से मिल कर उन्होंने वार्ता की। बाद में उनके प्रयास से सभी कानूनी अड़चनें समाप्त हो गई। श्री गर्ग लगातार एयर इंडिया एक्सप्रेस के संपर्क में रहे। साथ ही उन्होंने इस विषय को लेकर शशि चेटिया, उपाध्यक्ष नेटवर्क प्लानिंग, एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड गुरुग्राम हरियाणा से भी वार्ता की। जहां श्री गर्ग को को आश्वासन मिला कि बहुत जल्दी हिंडन एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की जा सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली