नैनीताल, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बुधवार को श्रमजीवी संस्था हरीनगर तल्लीताल नैनीताल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्राधिकरण की सचिव बीनू गुलियानी ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, सरकारी योजनाओं, वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सेवा योजना 2016 और साइबर अपराधों जैसे एआई टूल, लिंक, ओटीपी से संबंधित अपराधों के प्रति सतर्कता की जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त शिविर के दौरान निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत, मासिक लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और हेल्पलाइन पोर्टल के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में रिटेनर अधिवक्ता तारा आर्य भी उपस्थित रहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी