Bihar

शांति भोज में बचे हुए भोजन का किया वितरण

भोजन‌ बांटते एबीवीपी कार्यकर्ता

भागलपुर,2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्टूडेंट्स फॉर सेवा बिहार के नवगछिया पुलिस जिला इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को शांति भोज में बचे हुए भोजन को संग्रह कर नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा क्षेत्र के सेवा बस्तियों में वितरण किया गया। इस दौरान छोटे छोटे बच्चे को नियमित रूप में स्कूल जाने के लिए जागरूक किया गया।

अभाविप के गतिविधि सेवार्थ विधार्थी दक्षिण बिहार के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि हमलोग समाज में किसी भी तरह के भोज में बचे भोजन को संग्रह कर जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाने का कार्य करते हैं और भोजन नष्ट होने से बचाने का आग्रह करते हैं।

नगर उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि आज लगातार तीन वर्षों से हम सभी अभाविप कार्यकर्ता समाज में भोजन बर्बाद ना हो इसके लिए जनजागरण का कार्य करते हैं। जहाँ कार्यक्रम होता है उस समाज के बच्चे को नियमित स्कूल जाकर पढ़ने के लिए भी जागरूक करने का कार्य करते हैं। मौके पर अभाविप के अनुज चौरसिया, अरविंद सिंह, अमृत, साजन सिंह, भवेश पिंटू आदि कार्यकता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top