यमुनानगर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में अपमान जनक टिप्पणी के विरोध में वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव अधिवक्ता धर्मपाल चौहान की अध्यक्षता में अनाज मंडी गेट जगाधरी पर इकट्ठे होकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका व जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन देकर तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।
सोमवार को इस मौके पर अधिवक्ता धर्मपाल चौहान ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने उस व्यक्ति के बारे में हिकारत भरी टिप्पणी की है जिनके नेतृत्व में संविधान सभा द्वारा देश का संविधान लिखा गया। जिसमें हर एक भारतीय नागरिक को लिंग, जाति, धर्म आदि के भेद बिना समानता का अधिकार दिया गया। दलित महिलाओं को भी अधिकार दिए जो मनुस्मृति ने नकारे थे।
इसी संविधान द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए व निरंतर जद्दोजहद करते हुए दलितों, महिलाओं व दबे कुचले तबकों नें एक इंसान और एक नागरिक के रूप में अपनी पहचान अर्जित की है। अमित शाह के पितृ संगठन आरएसएस ने संविधान निर्माण के समय भी इसका पूर जोर विरोध किया था और अब भी संविधान और संवैधानिक अधिकारों पर लगातार हमले कर रहे है। वह देश में संविधान को बदलकर शासन चलाना चाहते हैं। जिस को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी गृहमंत्री अमित शाह का बचाव किया है। इसलिए वामपंथी पार्टियां मांग करती हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त किया जाए।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग