उज्जैन, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित की जाती है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित दर्शन व्यवस्था, नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला, चिकित्सा, लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई आदि का संचालन मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भक्तों द्वारा प्राप्त श्रद्धानुसार दान से ही किया जाता हैं।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व ए.डी.एम. अनुकूल जैन ने बताया कि दान की श्रृंखला में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों के सुलभ दर्शन के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य गर्भगृह के बाहर स्थित नंदी मंडपम में लगभग 19 x 11 की इन डोर एल.ई.डी. स्क्रीन व मंदिर के मुख्य निर्गम पर (द्वार क्रमांक 10 ) पर लगभग 12 x 24 साइज की आउट डोर एल.ई.डी. स्क्रीन लगवाई जा रही है। शनिवार,11 जनवरी को बैंक द्वारा विधिवत पूजन कर उक्त स्क्रीन श्री महाकालेश्वर भगवान के भक्तों को श्री महाकालेश्वर भगवान जी के दर्शन हेतु समर्पित की जाएगी। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पूर्व में भी 11 ई-कार्ट व 04 एल.ई.डी. स्क्रीन दान में दी गई है, जो श्री महाकालेश्वर मंदिर व श्री महाकाल महालोक में जगह-जगह दर्शन हेतु लगाई गई है |
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल