WORLD

लेबनान ने इजराइल पर रॉकेट हमले की जांच शुरू की

बेरूत, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । लेबनान ने अपने क्षेत्र से इजराइल पर किए गए रॉकेट हमले की आधिकारिक जांच शुरू कर दी है। इस हमले को लेकर लेबनान के रक्षा मंत्री मिशेल मेनासा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे युद्धविराम प्रायोजक देशों के जरिए इजराइल को उसकी लगातार हो रही घुसपैठ और हमलों से रोके।

रक्षा मंत्री मेनासा ने कहा कि लेबनानी सेना ने रॉकेट हमले की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे कौन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, हम शांति बहाली के अपने प्रयासों को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का विरोध करते हैं और नवंबर 2024 के युद्धविराम से पहले की स्थिति में लौटने के खिलाफ हैं।

मेनासा ने इजराइल पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेल अवीव निर्मूल और झूठे बहानों के तहत लेबनानी क्षेत्र पर हमले कर रहा है। उन्होंने कहा कि लेबनान अपनी दक्षिणी और पूर्वी सीमाओं पर सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह के संघर्ष को बढ़ावा नहीं देना चाहता।

हाल के महीनों में लेबनान और इजराइल के बीच तनाव बढ़ा है, खासकर गाजा में जारी युद्ध के बाद। नवंबर 2024 में हुए युद्धविराम समझौते के बावजूद, दोनों देशों के बीच सीमा पर छिटपुट झड़पें और हमले जारी रहे हैं। इस ताजा रॉकेट हमले के बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ा है।

लेबनान सरकार ने कहा है कि वह इस मामले में सभी तथ्यों की पूर्ण जांच करेगी और किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top