Madhya Pradesh

श्योपुर: खजूरी क्षेत्र में मादा चीता ज्वाला और चार शावक छोड़े

कूनो में दो चीतों अग्नि और वायु को बाड़े से जंगल में छोड़ा गया

– कूनो उद्यान के खुले जंगल में चीतों की संख्या बढ़कर हुई 12, शावकों में दो नर और दो माता चीता शामिल

श्योपुर, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को कूनो प्रंबधन द्वारा माता चीता ज्वाला सहित चार शावकों को खुले जंगल में छोड़ा गया है। कूनो राष्ट्रीय उद्यान के खजूरी क्षेत्र में छोडे गए पांच चीतों में मादा चीता ज्वाला के अलावा दो नर और दो मादा शावक शामिल है, जिनकी आयु एक वर्ष से अधिक बताई जा रही है। कूनो के खुले जंगलों में अब चीतों की संख्या 12 हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार कूनो राष्ट्रीय उद्यान के खजूरी पर्यटन जोन में शुक्रवार को 5 चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया। इनमें मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावक जिनमें दो नर और दो मादा चीता शामिल हैं। सभी शावकों की उम्र एक वर्ष से अधिक बताई गई है।

रेडियो कॉलर से रखी जा रही निगरानी: कूनो में शुक्रवार को छोडे गए पांच चीतो सहित पूर्व में छोडे गये चीतों पर कूनो प्रबंधन द्वारा खुले जंगल में छोड़े गये सभी 13 चीतों पर रेडियो कॉलर के माध्यम से उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top