Haryana

सुरक्षित कल के लिए आज ही सीखें आत्मरक्षा : मीनाक्षी

छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देते कोच रोहतास कुमार।

सेल्फ डिफेंंस कैंप में दी जी रही लड़कियाें काे ट्रेनिंगहिसार, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सेक्टर-14 स्थित आईडीडीएवी जूनियर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्कूल की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस कोच रोहतास कुमार ने ट्रेनिंग दी। इस कैंप का आयोजन विद्यालय प्रभारी मीनाक्षी गेरा की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर मीनाक्षी गेरा ने शनिवार को कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को सेल्फ डिफेंस की व फिजिकल फिटनेस की ट्रेनिंग दिया जाना जरूरी है। वर्तमान दौर में विशेष तौर पर छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है ताकि वे किसी भी विपरीत परीस्थिति में खुद की रक्षा कर अपना बचाव करने में सक्षम हो सकें। उन्होंने कहा कि सुरक्षित कल के लिए बच्चों को आज ही आत्मरक्षा सिखाई जानी चाहिए। वहीं आजकल बच्चे फास्ट-फूड आदि अधिक खा रहे हैं जिससे उनकी सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है इसलिए उन्हें फिजिकल रूप से फिटनेस व अच्छे खान-पान के बारे में जागरुक किया जाना भी जरूरी है ताकि उनका आगामी जीवन स्वस्थ और सुरक्षित हो।इस अवसर पर कोच रोहतास कुमार ने सेल्फ डिफेंस को स्कूल शिक्षा में शामिल किया जाना चाहिए ताकि हर बच्चा इसकी ट्रेनिंग अनिवार्य रूप से ले सके। यह अच्छी बात है कि कुछ स्कूल सेल्फ डिफेंस को अपने यहां नियमित रूप से लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य से अधिक से अधिक लड़कियों व महिलाओं को यह ट्रेनिंग देकर उन्हें सेल्फ डिफेंस के मामले में आत्म निर्भर बनाने का है। उन्होंने आईडीडीएवी जूनियर पब्लिक स्कूल की छात्राओं को इसकी ट्रेनिंग दी। छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ सेल्फ डिफेंस की विभिन्न तकनीकों को सीखा। लड़कियों के शिविर में लगभग 300 छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई। सोमवार को लडक़ों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top