Delhi

संस्कृत सीखें, दिल्ली में हो रहा है निशुल्क शिविरों का आयोजन

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । संस्कृत भारती संस्कृत के प्रचार- प्रसार के लिए वर्ष 1981 से कार्यरत है। इस वर्ष संस्कृत भारती दिल्ली में लोगों को संस्कृत से जोड़ने के लिए 1008 संस्कृत संभाषण शिविर आयोजित करेगी। 23 अप्रैल से 4 मई तक दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर निशुल्क इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

संस्कृत भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री जयप्रकाश गौतम के अनुसार संस्कृत लिखना, पढ़ना और बोलना सीखने से हम शास्त्रों में निहित हर प्रकार के ज्ञान और विज्ञान को जान सकते हैं। इसलिए दिल्ली के 1008 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

संस्कृत भारती के अनुसार कोई भी व्यक्ति इन स्थानों पर जाकर प्रतिदिन दो घंटे का समय देकर संस्कृत में संभाषण सीख सकता है। संस्कृत संभाषण शिविरों को 1008 संस्कृत शिक्षक चलाएंगे। इसमें भाग लेने के लिए एक अप्रैल से संस्कृत भारती की वेबसाइट पर पंजीकरण चल रहा है।

लोगों के निकट किसी नगर में मंदिर, विद्यालय या सोसाइटी में इनका आयोजन होगा। रोजाना 10 दिन लगातार दो घंटे का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन शिविरों का स्थानीय लोगों की सुविधा अनुसार आयोजन किया जाएगा। संस्कृत भारती शिविर के लिए https://samskritabharati.in/lacation_registration पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top