RAJASTHAN

कुटुम्ब प्रबोधन के माध्यम से बड़े बुजुर्गो के अनुभवों से सीखें और उनका सम्मान करें : मदन राठौड़

कुटुम्ब प्रबोधन के माध्यम से बड़े बुजुर्गो के अनुभवों से सीखें और उनका सम्मान करें : मदन राठौड़
कुटुम्ब प्रबोधन के माध्यम से बड़े बुजुर्गो के अनुभवों से सीखें और उनका सम्मान करें : मदन राठौड़

जयपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आचार्य देव नवरत्न सागर सूरीश्वर के शिष्य आचार्य देव विश्वरत्न सागर सूरीश्वर महाराज के चतुर्मास कार्यक्रम में जवाहर नगर स्थित जैन मंदिर में पहुंच आशीर्वाद लिया।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि समाज को इस बात पर चिंतन करने की जरूरत है कि वृद्धाश्रम क्यों खोले जाये? आवश्यकता वृद्धाश्रम से ज्यादा इस बात की है कि समाज संस्कारित हो इसके लिए कुटुम्ब प्रबोधन के माध्यम से परिवार और समाज के बड़े बुजुर्गो के अनुभवों से सीखें और उनका सम्मान करें। विश्वरत्नसागर सूरीश्वर महाराज समाज और विशेषकर युवा पीढ़ी को संस्कारित करने का काम कर रहे है जो समय की जरूरत है। वे आचार्य देव विश्वरत्न सागर सूरीश्वर महाराज के सानिध्य में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि चातुर्मास का लाभ हम सबको मिल रहा है,सौभाग्य से मुझे भी जिस दिन मेरी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में घोषणा हुई उस दिन भी महाराज साहब का आशीर्वाद प्राप्त हुआ, मै पहले दर्शन से ही आपसे बहुत प्रभावित हूं।

महाराज की साधना और तपस्यापूर्ण जीवन हमें प्रेरित करता है,उनका तप लोक कल्याण के लिए है। ऐसे तपस्वी जनों का और गुरुजनों का आशीर्वाद हम सब में आत्मबल,आत्मविश्वास पैदा करता है। उन्होंने कहा कि महाराज श्री के तप से समाज के सभी वर्गों, 36 कौम को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

श्री जैन श्वेताम्बर संघ द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय अधिवेशन में 2000 नवयुवक शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ. महेंद्र कुमावत, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण फुलेरा और भाजपा नेता सुनील कुमार सीरवी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top