Bihar

अभियान बसेरा के अंतर्गत 16 लाभुको के बीच  पर्चा किया गया वितरण 

पर्चा प्राप्त करने वाले भूमिहीनो के बीच एसडीओ

पूर्वी चंपारण,26 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिले रक्सौल एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित व अंचल अधिकारी शेखर राज ने गुरूवार को सरकार के विशेष अभियान बसेरा 2 अंतर्गत कुल 16 भूमि बंदोबस्ती पर्चा वितरण किया।

बंदोबस्ती पर्चा 16 भूमिहीन एवं महादलित वर्ग की महिलाओं को दिया गया। जिसमें रक्सौल अंचल के पलनवा पंचायत की 10 एवं पुरंदरा पंचायत की 6 महिला लाभुक शामिल हैं।

मौके पर एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित ने बताया कि बसेरा 2 अंतर्गत लगभग 20 अभिलेख प्रक्रियाधीन है एवं जल्द ही रक्सौल अंचल के ज्यादातर भूमिहीनों को पर्चा उपलब्ध करा दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top