मीरजापुर, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । लेखपाल संघ के सदर तहसील अध्यक्ष बेनू यादव ने शनिवार को एसडीएम सदर आशा राम वर्मा को अंश निर्धारण में आ रही तकनीकी समस्या एवं आनलाइन खसरा फिडिंग की दिक्कत को दूर करने के लिए पत्रक सौंपा। सदर तहसील के अध्यक्ष बेनू ने कहा कि लेखपालों के विभिन्न मदों में बकाये का भुगतान अविलंब किया जाए।
वहीं लेखपाल संघ के श्रीराम कैथवास ने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनवाकर लोगों को दिया जाताा है। इसके लिए पांच रुपए प्रति की दर से यूजर चार्ज का एक अप्रैल 2022 से बकाया भुगतान किया जाए। लेखपाल अरविंद पांडेय, अवनीश पटेल, अशोक पाल, बेबी विश्वकर्मा ने बताया कि चारों तहसीलों के लेखपालों का क्राप कटिंग का वित्तीय वर्ष 2017-18 के आंशिक भुगतान का आदेश हुआ है। वर्ष 2018 से 2024 तक क्राप कटिंग का भुगतान नहीं हुआ है, इसे शीघ्र कराया जाए।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव