नई दिल्ली, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और रोहिणी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए ‘घोषणा पत्र’ का स्वागत किया है। गुप्ता ने कहा कि यह घोषणा पत्र दिल्ली की जनता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी की तरह है।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा की तरफ से जारी घोषणा पत्र केवल घोषणा पत्र ही नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से दिल्ली वालों के लिए नई सौगात है।
उन्होंने कहा कि ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह की ‘सम्मान राशि’ देने की घोषणा भाजपा द्वारा महिलाओं को सशक्तीकरण प्रदान करने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर पर पांच सौ रुपये की सब्सिडी, गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये और होली-दीवाली पर मुफ्त सिलेंडर की घोषणा भी महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके अलावा दिल्ली के 60 से 70 वर्ष के वरिष्ठ लोगों को मिल रही दो हजार रुपये की पेंशन को बढ़ाकर 2,500 कर दिया जायेगा और 70 साल से अधिक के बुजुर्गों, विधवाओं और डिसेबल्ड नागरिकों को मिल रही 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता को बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दिया जायेगा।
गुप्ता ने बताया कि दिल्ली की झुग्गीवासियों के लिये उन्हें भरपेट भोजन उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक झुग्गी बस्ती में ‘अटल कैंटीन’ स्थापित कर झुग्गी वालों को सिर्फ पांच रुपये में भोजन उपलब्ध करवाने की घोषणा गरीबों, मजदूरों और श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए भाजपा की सहानुभूति का द्योतक है।
गुप्ता ने विश्वास जताया कि उसके अलावा दिल्ली में चल रही सभी कल्याणकारी योजनाओं को चालू रखने की नड्डा की घोषणा दिल्लीवासियों के लिए बहुत बड़ी राहत है। अरविंद केजरीवाल भाजपा के खिलाफ दिल्ली की जनता में भ्रम फैला रहे थे कि भाजपा के आते ही सभी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी।
गुप्ता ने लोगों को चेताया कि केजरीवाल द्वारा महिलाओं के लिए 2,100 प्रतिमाह देने की घोषणा सिर्फ छलावा है, क्योंकि केजरीवाल सिर्फ घोषणाएं करते हैं उस पर अमल कभी नहीं करते।
गुप्ता ने दिल्ली की जनता को आगाह किया कि वह अरविंद केजरीवाल के बहकावे में ना आए, क्योंकि केजरीवाल से जनता को सिर्फ धोखा ही मिलेगा, जो कि उनको पिछले 10 साल से लगातार मिल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी