Delhi

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मालवीय नगर विधानसभा में वाल्मीकि कैम्प का किया दौरा

नई दिल्ली, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की स्लम बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न करा पाने के लिए दिल्ली सरकार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जितनी भी स्लम बस्तियां हैं, उनमें पीने का साफ पानी तक नहीं मिल पा रहा है। गंदगी चारों तरफ फैली पड़ी है। सीवर और ड्रेनेज सिस्टम जाम पड़ा है और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी बिल्कुल अभाव है। फ्री बिजली देने का केजरीवाल का वादा हवा हवाई हो चुका है और इन बस्तियों में रहने वाले झुग्गीवासियों को हजारों के बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने शनिवार को मालवीय नगर स्थित वाल्मीकि कैम्प, बेगमपुर का दौरा किया और झुग्गीवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानने के लिए पदयात्रा की। उस दौरान विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने वादा किया था कि वह इन कॉलोनियों की हर झुग्गी में कनेक्शन देकर उन्हें पीने का स्वच्छ पानी मुहैया करायेगी, लेकिन ‘हर घर में नल’ का दावा खोखला साबित हो गया। यहां तक कि इन कॉलोनियों में जो कम्युनिटी नल लगा हुआ है उसमें भी पानी नहीं आता, बाकी जगह की तो बात ही छोड़ दीजिए।

चारों तरफ सिर्फ गंदगी का साम्राज्य है और आम आदमी पार्टी की कुव्यवस्था के चलते इन बस्तियों में टीबी, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, डायरिया, श्वास और त्वचा संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियां यहां के निवासियों के लिए आम बात है और यहां रहने वाले बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। पिछले दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार के न तो किसी मंत्री ने और न ही किसी नेता ने उनकी सुध ली है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top