जम्मू, 25 मई हि.स.। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) सुनील शर्मा ने आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित परिवारों के कल्याण से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की।
उनके साथ भाजपा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष सत शर्मा, रामगढ़ से विधायक डॉ. देविंदर कुमार मन्याल और आरएस पुरा जम्मू दक्षिण से विधायक डॉ. नरिंदर सिंह रैना भी शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
