शिमला, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के समस्त प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। एक संदेश में जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि नया वर्ष प्रदेश के लिए नई उम्मीदें और अवसर लेकर आए। उन्होंने यह भी कहा कि नव वर्ष प्रदेश के विकास और समृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे मिलकर प्रदेश की प्रगति के लिए प्रयास करें और सकारात्मक सोच के साथ एक दूसरे का सहयोग करें। उन्होंने समस्त देवी-देवताओं से यह प्रार्थना की कि नया वर्ष प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि लाए।
इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को प्यार, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि यह वर्ष सभी के जीवन में नई ऊर्जा और सफलता लेकर आए।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला