HimachalPradesh

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार और अधिकारियों पर उठाए सवाल

Jai ram thakur

मंडी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार काे अपने विधानसभा क्षेत्र सिराज के दौरे के दाैरान मुख्यमंत्री की सरकार और अधिकारियों पर नियंत्रण की कमी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसके चलते प्रदेशवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

जयराम ठाकुर ने बताया कि विभिन्न विभागों के सचिव और अधिकारी बजट अनुमानों के लिए बुलाई गई मीटिंग में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। उन्होंने इसे प्रदेशवासियों के हितों के साथ खिलवाड़ बताया और कहा कि यह सरकार में निरंकुशता का संकेत है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि वित्त सचिव की इतनी महत्वपूर्ण बैठक से अधिकारी दूरी बना सकते हैं, तो इसका क्या मतलब है?

उन्होंने आरोप लगाया कि बजट को लेकर जो लोग मीटिंग में पहुंचे, उन्होंने अपने विभाग के बजट डिमांड के लिए काल्पनिक आंकड़े पेश किए, जिससे बैठक में असहज स्थिति बन गई।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अराजकता और उदासीनता का माहौल बना हुआ है, जहां विकास के कार्य ठप हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अधिकारियों की इस लापरवाही पर जवाब मांगा और चेतावनी दी कि इन गैर-जिम्मेदाराना हरकतों के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं।

भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर जयराम ठाकुर का बयान

जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश को देश के सबसे बड़े रोपवे प्रोजेक्ट की मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत 1546.40 करोड़ रुपये का बजट केंद्र सरकार ने मंजूर किया है।

यह रोपवे तारादेवी से शुरू होगा और इसमें स्मार्ट पार्किंग, लिफ्ट और एस्केलेटर का संयोजन मौजूदा परिवहन नेटवर्क के साथ किया जाएगा। यह एक कार्बन न्यूट्रल प्रोजेक्ट होगा, जो न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि शिमला में पर्यटन के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का आभार व्यक्त किया और हिमाचल सरकार से केंद्रीय नेतृत्व के प्रति शिष्टाचार निभाने का आग्रह किया।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top