लखनऊ, 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पाण्डेय ने शनिवार को एक बार फिर से मीडिया के सामने उनकी छवि खराब करने पर नाराजगी जाहिर की। नेता प्रतिपक्ष ने दो टूक कहा कि एक समाज से आने के कारण उनके समाज के समर्थकों की संख्या बहुत है। इसका यह मतलब नहीं है कि हर कोई मेरा रिश्तेदार है।
उप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने ठेका कांड में नाम जुड़ने पर कहा कि पूरे प्रकरण में उनकी छवि खराब करने के पीछे उन्हें राजनीतिक षड़यंत्र दिखता है। षड़यंत्र के कारण ही मामला मीडिया में आया है। मीडिया में छपने के बाद उनसे हर किसी परिचित को बताना पड़ रहा है। उच्च अधिकारी मामले में जांच कराने के बाद जल्द ही दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही कराये।
बता दें कि दो दिन पूर्व में लखनऊ के महानगर थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई है। पीड़ित राजू गुप्ता ने तहरीर देते हुए सिद्धार्थनगर जनपद के निवासी प्रवेश मिश्रा को ठेका दिलाने के नाम पर चालीस लाख रूपये की ठगी करने का आरोप लगाया। राजू ने पुलिस को बताया कि वह रूपये नहीं देता लेकिन आरोपित प्रवेश मिश्रा ने खुद को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय का रिश्तेदार बताया था।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र