CRIME

बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को चालू करने के नाम पर 24 लाख की ठगी, गिरोह का सरगना दिल्ली से गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आराेपित।

देहरादून, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ और साइबर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को पुनः सक्रिय करने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था। इस मामले में मुख्य आरोपित को नोएडा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, जिसने 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी।

एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि यह गिरोह आईआरडीएआई, एनपीसीआई और बीमा लोकपाल के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को यह विश्वास दिलाता था कि उनकी बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को पुनः सक्रिय किया जा सकता है। इसके बाद लोगों से रकम जमा करने का आग्रह किया जाता था। जोशीमठ चमोली के एक निवासी ने शिकायत की थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और खुद को आईआरडीए दिल्ली हेड ऑफिस का फाइल मैनेजर बताते हुए बताया कि उनकी पॉलिसी को फिर से सक्रिय किया जा सकता है। इस दौरान आरोपी ने विभिन्न बैंक खातों में कुल 24,65,253 रुपये जमा करवा लिए। इस शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

एसटीएफ की टीम ने तकनीकी जांच के बाद आरोपी का पता लगाया और उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपित का नाम मनोज जायसवाल है जो दिल्ली के मुबारकपुर इलाके का निवासी है। उसके पास से एक मोबाइल फोन, 16 एयरटेल सिम, आठ टेलीफोन बॉक्स, दो टेलीफोन और एक केंद्रीय बैंक का दस्तावेज बरामद किया गया।

अपराध का तरीका

आरोपी ने कॉल सेंटर के माध्यम से अपनी टीम के साथ मिलकर उन व्यक्तियों को निशाना बनाया, जो अपनी पॉलिसी को सक्रिय रखने में असमर्थ थे। उन्होंने आईआरडीएआई, एनपीसीआई और बीमालोकपाल के नाम का इस्तेमाल करते हुए लोगों को यह भरोसा दिलाया कि उनकी पॉलिसी की राशि वापस कर दी जाएगी। इसके बाद उन्होंने विभिन्न तरीकों से लोगों से पैसे जमा करवा लिए।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top